आजम खान को बड़ा झटका : जौहर यूनिवर्सिटी की 70 एकड़ जमीन को योगी सरकार ने अपने कब्जे में लिया

यूनिवर्सिटी की 70 एकड़ से ज्यादा जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया है.

Update: 2021-09-10 04:10 GMT

रामपुर से सपा (SP) के लोकसभा सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है. आजम खान की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. आजम खान की याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) से खारिज होने के बाद यूनिवर्सिटी की 70 एकड़ से ज्यादा जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया है.

जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा करने के लिए रामपुर जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को ही पहुंच गई थी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी. सदर तहसीलदार प्रमोद कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय ने आजम खान की याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद हम जमीन पर कब्जा करने आए.

ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं आजम खान

गौरतलब है कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को वर्ष 2005 में कुछ शर्तों पर इस विश्वविद्यालय का निर्माण करने के लिए जमीन दी गई थी. इन शर्तों का पालन नहीं करने के लिए राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की. आजम खान ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. आजम खान इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा ट्रस्ट की सचिव और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान इस ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं.

Tags:    

Similar News