वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के पास युवक को कार सवार ने गोली मारकर हत्या की
A young man was shot dead by a car rider near Babatpur Airport in Varanasi.
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज पर रविवार की शाम एक फाइनेंस कंपनी के वाहन सीजर वीर बहादुर सिंह(45)की कार सवार ने गोली मारकर हत्या कर दी है।दिनदहाड़े घटना को लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर वाराणसी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है आला अधिकारी मौजूद।