वाराणसी कचहरी में 50 वर्ष पूरे कर चुके अधिवक्ता कल होंगे सम्मानित! सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज रहेंगे मौजूद..
वाराणसी कचहरी में 50 वर्ष पूरे कर चुके अधिवक्ता कल होंगे सम्मानित! सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज रहेंगे मौजूद..
वाराणसी की सिविल कोर्ट में वकालत के 50 वर्ष पूरे कर चुके अधिवक्ताओं को कल यानी शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. केएल चंदानी के पुत्र और इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट उदय चंदानी द्वारा दी बनारस बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी को लॉ की पुस्तकें भेंट की जाएंगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज और सुप्रीम कोर्ट के एक जज सिविल कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
अधिवक्ता सम्मान समारोह का है आयोजन
दी बनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को दी बनारस बार एसोसिशन के अध्सक्ष पं. धीरेंद्र नाथ शर्मा और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन यादव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी।
शहर के गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद
दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मान समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कृष्ण मुरारी और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी, शेखर यादव व उमेश चंद्र शर्मा के साथ ही जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश मौजूद रहेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायिक अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। समारोह में कानून के क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी होगी।