वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अब ये उम्मीदवार लड़ेगा पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव
कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है.
नई दिल्ली : सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना, लेकिन अब ये सस्पेंस भी खत्म हो गया. वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है. अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे. वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है. यहां से बीजेपी ने अभिनेता रविकिशन को टिकट दिया है.
वहीं कांग्रेस ने गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है. जिनकी टक्कर बीजेपी के रविकिशन से होगी.