लोकसभा चुनावों की घोषणा! सात चरणों में 97 करोड़ मतदाता तय करेंगे दिल्ली की सत्ता का फैसला....

लोकसभा चुनावों की घोषणा! सात चरणों में 97 करोड़ मतदाता तय करेंगे दिल्ली की सत्ता का फैसला....

Update: 2024-03-16 10:45 GMT

भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इस लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव में 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश 175 (विधानसभा सीट), सिक्किम 32(विधानसभा सीट), अरुणाचल प्रदेश 60 (विधानसभा सीट), उड़ीसा 147 (विधानसभा सीट),में राज्य विधानसभा के भी चुनाव होंगे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तारीख 1 जून है। और मतगणना 4 जून को होगी।


कितने तारीखों में होगा चुनाव

पुरे देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। पुरे देश के 543 लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। पहला चरण - 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।तीसरा चरण 7 मई को 94 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। चौथा चरण में 13 मई को 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। पांचवे चरण में 20 मई को 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को 57 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। सातवे चरण में 1 जून को 57 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। पुरे देश में 4 जून को मतगणना होगा।

आदर्श आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

राजनैतिक पार्टियों के सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगा। 2100 अलग से ऑब्जर्वर की तैनाती। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के लिए विशेष एडवाइजरी (ख़बर और विज्ञापन में अंतर बताना होगा), 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। राजनैतिक दल किसी पर व्यक्तिगत हमला ना करें। 

Tags:    

Similar News