BHU अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित मृत ACMO के परिजनों को दिया दूसरे का शव, अंतिम संस्कार के बाद हुआ खुलासा
सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में आज भोर से पहले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जंग बहादुर की मृत्यु हुयी।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी, 12 अगस्त 2020
सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में आज भोर से पहले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जंग बहादुर की मृत्यु हुयी। बीएचयू के मर्चरी स्टाफ द्वारा डॉ जंग बहादुर के डेथ पेपर के साथ उनके रैपर पैक्ड डेड बॉडी के स्थान पर एक अन्य मृत व्यक्ति की रैपर पैक्ड डेड बॉडी दे दी गयी थी।
कोरोना काल में प्रोटोकॉल के अनुसार रैपर पैक्ड डेड बॉडी दिये जाने का ही प्रावधान है। हरिशचन्द घाट पर इस डेड बॉडी के लकड़ी की चिता पर दाह संस्कार के समय डेड बॉडी के परिजन पहुंचें और बताया कि यह डेड बॉडी उनके परिवार की है और शायद डॉ जंग बहादुर की डेड बॉडी अभी मर्चरी में ही हैं।
डॉ जंग बहादुर के परिजन बीएचयू मर्चरी में पहुँचकर उनकी डेड बॉडी को प्राप्त किया तथा उसे विद्युत शवदाहगृह में ले जाकर अपने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिती में अंतिम संस्कार किया। दूसरे मृत व्यक्ति के परिजनों ने घाट पर बिना किसी विरोध के जलती हुयी चिता को स्वीकार किया तथा आगे अंतिम संस्कार के रीति-रिवाजों को पूर्ण कराया।