वाराणसी : गंगा नदी में नाव पलटने से हड़कंप, सात लोगों को बचाया गया, कई लापता
बताया जाता है कि छुट्टी का दिन होने के कारण कुछ लोग नाव से घूमने करने निकले थे
वाराणसी : इस समय बड़ी खबर वाराणसी से आ रही है। वाराणसी में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में नाव पलट गई। हादसे में सात लोगों को बचाया गया है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ बुलाई गई है।
बताया जाता है कि छुट्टी का दिन होने के कारण कुछ लोग नाव से घूमने करने निकले थे। इसी दौरान भदैनी घाट के सामने नाव सवार लोगों के सेल्फी लेने की होड़ के कारण नाव अनियंत्रित होकर एक तरफ पलट गई। कई लोग पानी में गिर गए। चीख पुकार मचने पर कई मल्लाह पानी में कूदे और सात लोगों को बचाकर दूसरी नावों पर चढ़ाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। भेलूपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रखी है। कुछ लोगों के अनुसार नौ लोग ही सवार थे। सात को सकुशल बचा लिया गया है।