हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा भाई हुआ गुमराह......
ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र चौबे के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे ट्रेक पर मिले भाई के शव का शिनाख्त करने के बाद से लगातार परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है की फूलपुर पुलिस और जीआरपी हम लोगों को गुमराह कर रहा है।
हत्या के चार दिन हो गए है और अभी जीआरपी कैंट जाने के बाद बताया जाता है की आपका घटना स्थल फूलपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है आप वहा पर जाकर अपना मुकदमा दर्ज कराए। पीड़ित जब फूलपुर थाने पर जाता है तो उसे बताया जाता है की आपके भाई का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है आप जीआरपी कैंट में जाकर अपना मुकदमा दर्ज कराए।
बतादेकी चोलापुर थाना क्षेत्र के बंतरी गांव निवासी महेंद्र चौबे पेशे से कोटेदार हैं। उनका दूसरा बेटा स्वतंत्र चौबे (30) ब्राह्मण सभा का जिलाध्यक्ष और भाजपा में पदाधिकारी था। बीते रविवार की रात 10 बजे किसी का फोन आने पर वह अपनी बाइक से शहर की तरफ निकला। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
सोमवार की सुबह 11 बजे खालिसपुर रेलवे फाटक के पास शव मिला था। परिजन शव की शिनाख्त करने के बाद से ही हत्या का आरोप लगा रहे है। पीड़ित परिजन स्वतंत्र के बड़े भाई आदेश चौबे ने बताया की गोमती जोन के डीसीपी,एडीसीपी,एसीपी पिंडरा,एसओ फूलपुर व जीआरपी कैंट के प्रभारी हेमंत सिंह से मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कई बार न्याय की गुहार लगा चुके है। फूलपुर थाने से कैंट जीआरपी भेज दिया जाता है और वहा पर पहुंचने पर फूलपुर थाने पर भेज दिया जा रहा है। जिससे हम लोग गुमराह हो चुके है।