जिलाधिकारी ने फर्जी रिपोर्टिंग पर एनएलटी के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कराने का दिया निर्देश

Update: 2023-01-05 11:52 GMT

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने गुरुवार को जल जीवन मिशन योजना की अंतर्गत हर घर हर नल के अंतर्गत के विकासखंड बड़ागांव के नत्थईपुर गांव में निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि 382 नल कनेक्शन होना था, जो पूर्ण नहीं था। जिलाधिकारी ने मौके पर ही एक महिला नीलम यादव से पूछा कि पानी आ रहा है कि नहीं। महिला ने बताया की पानी नही आ रहा हैं और न ही नल की पाइप में टोटी लगी हैं।

फर्जी रिपोर्टिंग पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अभियंता को एनएलटी के अधिकारी अरमीद अहमद के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी सड़कें खोदी गई हैं, तत्काल उसे सही करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने गांव के प्रधान को निर्देश दिए कि गांव को साफ सफाई और स्वच्छ रखें।

Tags:    

Similar News