काशी में चल रहे परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण! सड़क चौड़ीकरण का कार्य देरी होने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को लगाई फटकार..
काशी में चल रहे परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण! सड़क चौड़ीकरण का कार्य देरी होने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को लगाई फटकार..
वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम ने आज प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के प्रस्तावित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस महत्वकांक्षी परियोजना में जमीन अधिग्रहण कार्यवाही करने के काम में तेजी लाने का आदेश दिया है।
वाराणसी कैंट से रथयात्रा होते हुए गोदौलिया तक रोपवे परियोजना प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए कैंट से लेकर गोदलिया तक कुल 30 पिलर बनाए जाएंगे। जिसमें से 10 पिलर सरकारी जमीन पर बनेगा और 20 पिलर जमीन अधिग्रहण करके बनाया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का काम तहसील द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 565 करोड रुपए है। इसके अलावा डीएम वाराणसी ने सिगरा स्टेडियम में हो रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम ने आज शहर में चल रहे परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को महमूरगंज से रथयात्रा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य देर से होने के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। इस मार्ग का 168.96 करोड़ के खर्च से चौड़ीकरण किया जाना है साथ ही नाली का निर्माण और सड़क व नाली के बीच के भाग को पक्का करना है। अभियंता द्वारा बताया गया कि इस मार्ग पर अभी 200 मीटर का केसी ड्रेन का कार्य किया जा रहा है।