यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- चंदौली (Chandauli) का चुनावी विश्लेषण, देखिए किस दल का क्या है हाल

Election analysis of Lok Sabha Chandauli, see what is the condition of which party

Update: 2023-07-07 13:43 GMT

लोकसभा- चंदौली (Chandauli)

कुल मतदाता- 17,56,837 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- BJP

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 61.76%)

1.SP+BSP- 4,96,774

2.BJP- 5,10,733

3.Shiv kanya Kushwaha- 22,291

BJP ने 2019 के लोकसभा #चुनाव में चंदौली लोकसभा सीट पर 13,959 वोटों से जीत दर्ज की थी.

2022 के विधानसभा चुनाव में चंदौली लोकसभा के नतीजे-

1.SP- 4,29,900

2.BJP- 4,76,093

3.BSP- 1,95,108

2019 लोकसभा चुनाव में चंदौली #लोकसभा में BJP को 5,10,733 वोट मिले थे. वही 2022 के चुनाव #बीजेपी को 4,76,093 वोट इस लोकसभा क्षेत्र में मिले.

चंदौली लोकसभा में 2019 के मुक़ाबले 2022 में BJP को 34,640 #वोट कम मिले. लेकिन 2022 के आँकड़ों के मुताबिक़ चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी, सपा से 46,193 वोटों से आगे है. यानि 2019 के मुक़ाबले जीत का अंतर 32,234 वोटों का बढ़ा है.

वहीं चंदौली लोकसभा में 2019 में जहां सपा और बसपा गठबंधन को कुल 4,96,774 वोट मिले थे, तो वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में चंदौली लोकसभा में सपा को अकेले 4,29,900 वोट मिले. सपा को वोट बैंक में इस सीट पर बढ़ोतरी हुई.

हालाँकि समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन भी इस चुनाव में था.

इस लोकसभा की शिवपुर विधानसभा सीट से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर सपा गठबंधन से चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए थे और बीजेपी की जीत हुई थी.

वहीं बहुजन समाज पार्टी ने 2022 के चुनाव में इस लोकसभा सीट पर 1,95,108 वोट मिले. इन आँकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का वोट सपा को ट्रांसफ़र नहीं हुआ था.

चंदौली लोकसभा सीट पर 2024 का मुक़ाबला भी बीजेपी और सपा के ही बीच होगा. लेकिन इस बार सुभासपा का गठबंधन सपा की बजाय #बीजेपी के साथ होगा.

चंदौली लोकसभा में यादव, राजभर, चौहान, SC, ठाकुर और पंडित वोटों की संख्या ज़्यादा है.

चंदौली लोकसभा में वाराणसी ज़िले की भी 2 सीटें आती हैं. शिवपुर और अजगरा विधानसभा सीट. इन दोनों विधानसभा में #पीएम मोदी की वजह से बीजेपी #प्रत्याशी को सीधा लाभ पहुँचता है, क्योंकि पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं.

चंदौली लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों में से 2022 के विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर सपा ने जीत दर्ज जीत की थी.

1.मुगलसराय- (SP- 87,295), (BJP- 1,02,216), (BSP- 31,602)

2.सकलडीहा- (SP- 86,328), (BJP- 69,667), (BSP- 43,756)

3.सैय्यदराजा- (SP- 76,794), (BJP- 87,891), (BSP- 36,848)

4.अजगरा - (SP- 91,928), (BJP- 1,01,088), (BSP- 42,301)

5.शिवपुर- (SP+- 87,555), (BJP- 1,15,231), (BSP- 40,601)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा. 

Tags:    

Similar News