वाराणसी कमिश्नरेट विस्तार के बाद कमिश्नरेट पुलिस की पहली बैठक! पुलिस कमिश्नर बोले - अपराधियों के खिलाफ चलाएं विशेष अभियान...

वाराणसी कमिश्नरेट विस्तार के बाद कमिश्नरेट पुलिस की पहली बैठक! पुलिस कमिश्नर बोले - अपराधियों के खिलाफ चलाएं विशेष अभियान...

Update: 2022-11-23 09:30 GMT

वाराणसी में आज "पुलिस झंडा दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए.सतीश. गणेश ने जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ पुलिस झंडे का ध्वजारोहण कर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया जाए। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों से कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा रखने का आग्रह किया। इसके बाद कमिश्नरेट विस्तार के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की आज पहली बैठक हुई।


 



वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट विस्तार के बाद आज वाराणसी पुलिस लाइन स्थित सभागार में में जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की अध्यक्षता में यह बैठक की गई। बैठक में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में वाराणसी ग्रामीण के विलय हो जाने के बाद कानून व्यवस्थाओं को लेकर बैठक किया गया। पुलिस कमिश्नर वाराणसी सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया है। वही आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था में व्याधा उत्पन्न न हो इसकी भी समीक्षा बैठक की गई।

इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह , पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी समेत जिले के आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बैठक में कहा कि थाने पर आने वाले सभी के साथ अच्छे से व्यवहार किया जाए। उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुन कर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। इलाके के बदमाशों एवं माफियाओं को चिन्हित कर उनकी लिस्ट बनाकर उन पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News