Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में फैसला आज, फैसले से पहले कड़ी सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में लगी धारा 144
लगभग 21 दिनों तक चली बहस के बाद इस पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर वाराणसी की अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. इसके मद्देनजर नगर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
अदालत के फैसले से पहले काशी के मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है. महावीर मंदिर में हवन-पूजन भी किया गया. लोगों में इस मामले की सुनवाई को लेकर काफी उत्सुकता दिख रही है. ज्ञानवापी मामले में दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं, इसी मसले पर सुनवाई होनी है. लगभग 21 दिनों तक चली बहस के बाद इस पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
इस फैसले के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरीके से सतर्क है कि कहीं किसी तरीके की कोई बात ना हो सके. इसको लेकर एक तरफ जहां धारा 144 लगाई गई है. अलग-अलग सेक्टर में बैठकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के धर्म गुरुओं के साथ संवाद करने का निर्देश दिया गया है.