ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिला अदालत तक में हुई सुनवाई! शिवलिंग को संरक्षित रखने का फैसला जारी रहेगा...

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिला अदालत तक में हुई सुनवाई! शिवलिंग को संरक्षित रखने का फैसला जारी रहेगा...

Update: 2022-11-11 11:23 GMT

ज्ञानवापी मामले में आज देश की सर्वोच्च अदालत से लेकर वाराणसी के जिला अदालत तक में सुनवाई हुई। जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के उस जगह के सील करने के आदेश को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है जहां पर तथाकथित शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी न्यायालय ने इस मामले में अगली तारीख 5 दिसंबर तय की है।

ज्ञानवापी मामले में आज कुल कितनी सुनवाई हुई

ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और वाराणसी न्यालयाय में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट कमिशन कार्यवाही के दौरान मिले शिवलिंग जैसी संरचना को संरक्षित रखने से जुड़े आदेश को आगे बढ़ाने की मांग पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उस जगह को अगले आदेश तक सील करने का आदेश दिया है। यानी जहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है उस जगह को कोई छुएगा नहीं। वही इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे कराने की मांग पर अब 28 नवंबर को सुनवाई होगी।

वाराणसी के जिला अदालत में भी आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई 15 मिनट की हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 दिसंबर की डेट लगा दी आज कोर्ट में एडवोकेट कमिश्नर की कमीशन की कार्रवाई आगे बढ़ाने पर सुनवाई हुई। अब इस मामले में अगली तारीख 5 दिसंबर है।

Tags:    

Similar News