ज्ञानवापी मस्जिद पर आज आ सकता है अहम फैसला, महिला वादियों ने कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक साक्ष्य की मांग की थी

Update: 2022-10-07 04:36 GMT

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी अदालती कार्रवाई में शुक्रवार को एक अहम फ़ैसला आने वाला है.

चार महिला याचिकाकर्ता जिनकी मांग पर इस मामले की अदालती सुनवाई शुरू हुई, उन्होंने बनारस की ज़िला जज की अदालत में सील किए गए वज़ूखाने की कार्बन डेटिंग करने की मांग की थी.

इस अर्ज़ी की सुनवाई करने के बाद ज़िला जज ने शुक्रवार को इस मांग पर फ़ैसला सुनाने की तारीख़ निर्धारित की है.

आपको बता दें कि इसी साल मई के महीने में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था, जिसके बाद हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वज़ूखाने के बीचों बीच एक 'शिवलिंग' बरामद हुआ है. जिसके बाद एक निचली अदालत ने उसे सील करने के आदेश दिए थे वहीं पांच में से चार महिला वादियों के वकील सुधीर त्रिपाठी कहते हैं, "हमारी मांग है कि कार्बन डेटिंग के साथ-साथ वैज्ञानिक जांच कराई जाए.


लेकिन बिना शिवलिंग को क्षति पहुंचाए चीज़ें पता चले. वैज्ञानिक जांच के ज़रिए वो यह पता लगा सकते हैं कि कितना लंबा चौड़ा है, कितने अंदर तक है. बहुत सारी चीज़ें हैं जो वैज्ञानिक तरीक़े से वैज्ञानिक बताएंगे. मुख्य काम तो ये पता करना है कि यह फ़व्वारा नहीं है, शिवलिंग है. उससे संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य होगा."

Tags:    

Similar News