एनएफसीआई संस्था ने अस्सी घाट पर प्रोडक्ट प्रदर्शनी लगाकर किया कोरोना बचाव के लिए जागरूक

एनएफसीआई संस्था ने अस्सी घाट पर प्रोडक्ट प्रदर्शनी लगाकर किया कोरोना बचाव के लिए जागरूक

Update: 2022-12-23 13:53 GMT

केंद्र और यूपी सरकार ने कोरोना के मद्देनजर एक बार फिर लोगों से मास्‍क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की है। क्रिसमस और न्‍यू ईयर की पार्टियों में भीड़ न मचाने की सलाह दी है। काशी में चेतावनी का पालन करते हुए माक्स पहन कर अर्चकों द्वारा गंगा आरती की गई।


तुम ही बनारस के अस्सी घाट पर NFCI संस्था द्वारा हैंडमेड केक बिस्किट इत्यादि खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को अनोखे तरीके से जागरूक भी किया गया आयोजकों ने बकायदा मार्क्स पहनकर या प्रदर्शनी अस्सी घाट पर लगाया और प्रदर्शनी में आने वाले सभी बैठकों से माक्स वितरण करते हुए उन्हें किसी भी पार्टी एवं बड़े आयोजन में जाने मे माक्स एवं उचित दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

कार्यक्रम को आयोजित करने वाली शिप्रा ने बताया कि हमारे संस्था के लोगों द्वारा यह पूरा प्रोडक्ट हाथों से और बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। अस्सी घाट पर हम अपने सभी व्यंजनों को बनाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए या प्रदर्शनी घाट पर लगाए हैं। वह अपने हाथों से बनाए इस प्रोडक्ट को घाटों पर बेच रहे हैं। और घाट पर आने वाले लोगों को हम जागरूक कर रहे हैं। यह कोरोना के चौथे लहर से बचने के लिए पार्ट्स का प्रयोग अवश्य करें लोगों को माक्स भी वितरण किया जा रहा है।



 


Tags:    

Similar News