रेल मंत्री ने किया स्टेशन का निरीक्षण! बोले - वाराणसी जंक्शन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन बनाएंगे...
रेल मंत्री ने किया स्टेशन का निरीक्षण! बोले - वाराणसी जंक्शन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन बनाएंगे...
केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। आज अपने वाराणसी दौरे की शुरुआत उन्होंने वाराणसी जंक्शन का निरीक्षण करके किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि काशी में हो रहे काशी तमिल संगमम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जल्द ही तमिलनाडु से वाराणसी के बीच काशी तमिल संगमम ट्रेन सेवा शुरू किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगले 12 से 13 महीनों में भारत की सबसे सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्लीपर कोच में भी बनना शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय सुख सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने वाराणसी कैंट स्टेशन पर चल रहे री डेवलपमेंट प्रोग्राम का जायजा लिया।
रेलवे मंत्री अश्विनी चौबे वैष्णव इन दिनों वाराणसी दौरे पर हैं। आज उन्होंने वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लगभग 800 करोड रुपए से अधिक की राशि में बनारस के कैंट स्टेशन को रीडिवेलप किया जा रहा है। जिससे यहां पर आने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं को एक अलग तरीके के विश्व स्तरीय सुविधा का एहसास होगा। उन्होंने कहा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को देखते हुए वाराणसी जंक्शन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशनों में से एक बनाया जाएगा। वाराणसी कैंट स्टेशन के पुनर्विकास के तहत इसके प्रवेश एवं निकास द्वार की संरचना को और भव्य बनाया जाएगा। इसके साथ ही साथ दो नए प्लेटफार्म, मौजूदा प्लेटफार्म में सुधार, दो नए फुट ओवर ब्रिज सहित एक तीसरे प्रवेश द्वार को बनाया जाएगा।