BHU-UG एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी,PG की लिस्ट आएगी 15 अगस्त के बाद

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की सूची 15 अगस्त के बाद आएगी।

Update: 2023-08-13 09:26 GMT

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की सूची 15 अगस्त के बाद आएगी। UG एडमिशन की सेकेंड लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स के नाम आए हैं, उन्हें 14 अगस्त, शाम 5.59 बजे तक फीस जमा करने की मोहलत दी गई है। लिंक https://www.bhuonline.in/ पर जाकर अपनी ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। फीस भर दें। बाकी जानकारियां भी इसी लिंग से प्राप्त की जा सकतीं हैं। NTA द्वारा आयोजित CUET एग्जाम में क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की दूसरी सूची है। इन्होंने एप्लीकेशन में BHU को ऑप्शन में रखा था।

सेंट्रल एडमिशन कमेटी (CAC) के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि एडमिशन को लेकर अक कोई दुविधा नहीं आएगी। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विवरण और जानकारी में गलतियों से होने वाली डेटा संबंधी समस्याओं को NTA के साथ सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, "UG एडमिशन की पहली लिस्ट में हायर मेरिट में आए कुछ कैंडिडेट्स की कंप्लेन थी कि उनको सीटों का आवंटन नहीं हो पाया था। ये सारी समस्याएं सुलझा ली गईं हैं।

एडमिशन से जुड़ी इन समस्याओं को सुलझाया गया

अभ्यर्थियों ने अपने BHU एप्लीकेशन फॉर्म में NTA एप्लीकेशन नंबर में गलती की थी। नतीजतन, BHU का कम्प्यूटराइज्ड एडमिशन सिस्टम NTA द्वारा साझा किए गए रिजल्ट डेटा से उम्मीदवार का डेटा प्राप्त नहीं कर सका। जिसके एवज में, उम्मीदवारों द्वारा दिए गए बेमेल डेटा से सीटों का आवंटन नहीं हो सका। ऐसे उम्मीदवारों के कॅरियर को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय प्रवेश समिति ने उनके ईमेल का मिलान करने का फैसला लिया, ताकि उन्हें बाद के राउंड में शामिल किया जा सके। ईमेल मिलान के मामले में, उम्मीदवार को अब बाद के राउंड के लिए शामिल कर लिया गया है।

ऐसे मामलों में जहां ईमेल मैच नहीं हो पाए। वहां पर CAC ने NTA के API प्लेटफॉर्म के द्वारा से ऐसे उम्मीदवारों के डेटा की खोजने का फैसला लिया। इसके लिए दो जानकारियों की जरूरत थी। एक उम्मीदवार का डेट ऑफ बर्थ और उसका NTA एप्लीकेशन नंबर। CAC ने एक-एक करके ऐसे सभी अभ्यर्थियों का डाटा चेक किया। ऐसे वे सभी उम्मीदवार जिनका डेटा NTA की API सुविधा से प्राप्त किया जा सकता था, उन सभी को अब अगले राउंड के लिए शामिल कर लिया गया।

कई मामलों में, CAC ने पाया कि उम्मीदवारों द्वारा किए गए हायर मेरिट का दावा गलत है। कई कोर्स के लिए चयन के अलग-अलग वेटेज हैं। इस स्थिति में, यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के लिए BHU-UG एडमिशन बुलेटिन 2023-24 पढ़नी चाहिए।

Tags:    

Similar News