काशी में श्रीश्री, युवाओं में भरा जोश! बाबा दरबार में लगाई हाजरी....
काशी में श्रीश्री, युवाओं में भरा जोश! बाबा दरबार में लगाई हाजरी....
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने सर्वप्रथम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू में विकसित भारत संकल्प के तहत कार्यक्रम में अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ युवाओं के संदर्भ में चर्चा किया। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं माता अन्नपूर्णा मंदिर में हाजिरी लगाते हुए विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखा।
बीएचयू में छात्रों में भरा जोश..
आध्यात्मिक गुरु रविशंकर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे वहां पर उनका स्वागत प्रदेश के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु ने किया। इसके पश्चात गुरु रविशंकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचे। यहां उन्होंने विकसित भारत कार्यक्रम के तहत अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ युवाओं के विषय में चर्चा किया पूरा। स्वतंत्रता भवन हाल खचाखच भरा रहा है इस दौरान!!
काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी गंगा आरती में लिया भाग..
इसके बाद श्री श्री विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने विधि विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा किया। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रसाद देकर उनका स्वागत किया। कॉरिडोर का भ्रमण करते हुए आध्यात्मिक गुरु रवी शंकर माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे जहां पर महंत शंकर पुरी ने उनका स्वागत किया एवं माता अन्नपूर्णा के दरबार में विधि विधान से पूजा कराया। इस दौरान आध्यात्मिक गुरु रवी शंकर ने माता अन्नपूर्णा दरबार में कुछ देर ध्यान भी किया। इसके पश्चात वह विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए गंगा आरती में उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसीभी रहें।