वाराणसी नगर निगम की टीम ने शहर के तीन प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही

Update: 2022-09-11 07:55 GMT

वाराणसी नगर निगम की टीम ने शहर के तीन प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों पर कार्यवाई किया है। दरअसल शहर में स्थित दो मॉल और एक होटल पर करीब 33 लाख रुपए का गृहकर की चोरी पकड़ी गई है। सिगरा स्थित आईपी मॉल , कैंटोमेंट के जेएचवी मॉल और रमाडा होटल पर नगर निगम को कम गृहकर दे राजस्व को चुना लगाने की बात सामने आई। जिसे लेकर वाराणसी नगर निगम ने इन तीनो बड़े प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है ।

वाराणसी पर लाखों रुपए की चोरी पकड़े जाने के बाद नगर निगम के अधिकारी सख्त हो गए हैं। अधिकारी अभियान चलाकर टैक्स चोरी को पकड़ रहे हैं और राजस्व की वसूली कर रहे हैं। तीन प्रतिष्ठित बड़े प्रतिष्ठानों में लाखों रुपए की चोरी पकड़े जाने के मामले को लेकर वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार नगर निगम अभियान चलाकर अधिकारियो के नेतृत्व में राजस्व की वसूली कर रही है ,

इसी दौरान कई प्रतिष्ठानों के द्वारा राजस्व में अनिमियतता पाया गया । जिन प्रतिष्ठानों में अनिमियता पाया जा रहा है वहां नोटिस दिए जाने के साथ उक्त स्थान को नापी करवाई जा रही है। यदि जो लोग टैक्स नहीं देंगे तो उन पर कुर्क और सील की कार्रवाई भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News