महिला चलती ट्रेन से गिरी नीचे, IRCTC के कर्मचारियों ने ऐसे बचाई जान
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बीते बुधवार को चलती ट्रेन (हिमगिरि एक्सप्रेस) में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गईं। संयोग से वहां मौजूद IRCTC के दो कर्मचारियों ने दौड़कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच पटरियों पर गिरने से पहले उन्हें खींचकर बचा लिया...
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बीते बुधवार को चलती ट्रेन (हिमगिरि एक्सप्रेस) में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गईं। संयोग से वहां मौजूद IRCTC के दो कर्मचारियों ने दौड़कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच पटरियों पर गिरने से पहले उन्हें खींचकर बचा लिया। यह सारा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अगर एक-दो सेकेंड की भी चूक हो जाती तो महिला की जान बचनी मुश्किल थी। कोच के दरवाजे से महिला के नीचे फिसलते ही आईआरसीटीसी कर्मचारी सुबोध श्रीवास्तव और असलम ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया और जान बचा ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हावड़ा से पठानकोट हिमगीरी एक्सप्रेस दोपहर 2.37 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। ट्रेन चलने लगी लेकिन कुछ यात्री प्लेटफार्म पर छूट गए। इसमें एक महिला यात्री भी थीं। उन्होंने दौड़कर ट्रेन की वातानुकुलित बोगी में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म तथा पटरी के बीच आ गईं। यह देख आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव और असलम दौड़ पड़े। उन्होंने महिला का स्वेटर पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया। राहत की बात यह रही कि महिला को चोट नहीं आई। इसके बाद गार्ड ने लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई उन्हें उनकी बर्थ तक पहुंचवाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई।