
रिलायंस Jio का एक और बड़ा धमाका, 25% सस्ता हुआ प्लान, अब 149 रूपए में देगा...

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को नए साल पर बेहतरीन तोहफा दिया है। जियो के इस नए ऑफर्स से एक बार फिर टेलीकॉम बाजार में हलचल मच सकती है। रिलायंस जियो एक बार फिर नए साल के मौके पर नए ऑफर के साथ हाजिर है, इस बार जियो अपने प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की छूट के अलावा अपने प्लान्स पर 50 पर्सेंट से ज्यादा डाटा भी दे रही है।
जियो के नए प्लान के मुताबिक अब यूजर्स को 149 रुपये में 28 जीबी डाटा मिल रहा है। कंपनी के दूसरे ऑफर के तहत अब हर दिन आप 1 GB की जगह 1.5 GB डेटा पा सकते हैं। रिलायंस जियो के ये सभी नए प्लान 9 जनवरी 2018 से लागू हो जाएंगे। जानिए जियो के इस नए प्लान्स के बारे में।
सबसे पहले अगर 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यूजर्स को पहले इस प्लान में केवल 4.2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलते थे, लेकिन अब इस प्लान में 28 दिनों तक रोज 1 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वहीं कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 349 रुपये कर दी है। अब इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। और कंपनी ने 84 जीबी डाटा वाला 459 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 399 रुपये कर दी है। इसमें यूजर्स को 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने 499 रुपये के प्लान की कीमत अब 449 रुपये कर दी है। यूजर्स को इसमें 91 दिनों के लिए 91 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
बता दें कंपनी के दूसरे ऑफर के तहत अब हर दिन आप 1 GB की जगह 1.5 GB डेटा पा सकते हैं। कंपनी ने इन सभी प्लान को अपडेट करने के अलावा अब 198 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ 42 GB, 398 रुपये में 70 दिनों की वैधता के साथ 105 GB, 448 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ 126 GB और 498 रुपये में 91 दिनों की वैधता के साथ 136 GB जीबी डाटा देगी।
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि साल 2018 में भी कंपनी अपने ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात करना जारी रखेगी। हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत जियो ने एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ टैरिफ प्लान रिवाइज किए हैं।
ये भी पढ़ें:
सिर्फ जियो यूजर्स के लिए, ये Jio के 2 Secret कोड आ सकता है आपके बहुत काम
JIO ने पेश किया नया सरप्राइज ऑफर, बंपर कैशबैक जितने का मौका
रिलायंस को दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल करेंगे : मुकेश अंबानी
499 रुपये में BSNL ने लांच किया नया फीचर फोन, Jio-एयरटेल को मिलेगी कड़ी टक्कर
अनिल अंबानी को भाई का सहारा, मुकेश अंबानी अब इस तरह कर्ज से दिलाएंगे छुटकारा
Jio वालों के लिए खुशखबरी: अब दिल खोलकर चलाओ इंटरनेट, फ्री मिल रहा है 100 GB डाटा




