कोरोना महामारी के दौरान जितनी जिम्मेदारी सरकार निभा रही ही उतनी ही मीडिया निभा रही है. इसलिए सभी पत्रकार अपने अपने मन की बात कहते नजर आ रहे है. इसी के तहत आज तक एंकर श्वेता सिंह ने ये ट्विट किया है.
श्वेता सिंह ने लिखा है कि कोरोना के समय फ़ैसला लिया था, स्टूडियो नहीं फ़ील्ड पर रहूँगी. लेकिन आज 70 दिन हो गए है. ऑफिस के दोस्तों से मिले हुए भी इतने ही दिन हो गए है. पर खुद को आज़माने का मौक़ा भी मिला है.
"मधुबाला का राग नहीं अब,
अंगूरों का बाग नहीं अब,
अब लोहे के चने मिलेंगे दाँतों को अजमाओ!
आगे हिम्मत करके आओ!"
कोरोना के समय फ़ैसला लिया था, स्टूडियो नहीं फ़ील्ड पर रहूँगी। आज 70 दिन हो गए। ऑफिस के दोस्तों से मिले हुए भी इतने ही दिन। पर खुद को आज़माने का मौक़ा भी है।
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) June 6, 2020
"मधुबाला का राग नहीं अब,
अंगूरों का बाग नहीं अब,
अब लोहे के चने मिलेंगे दाँतों को अजमाओ!
आगे हिम्मत करके आओ!"
बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी इससे परेशान हैं. वहीं, मीडिया के कई योद्धा इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं जिनमें एक नाम हैं हिंदी न्यूज़ चैनल की वरिष्ठ एंकर श्वेता झा और उनके परिजन भी हैं. श्वेता झा ने ट्वीट कर पूरे परिवार की तस्वीर डाली है जिसमें वे लोग एंबुलेंस से अस्पताल के लिए जा रहे हैं. श्वेता ने कोरोना को हराने का अपने परिवार का मजबूत इरादा प्रकट किया है. श्वेता झा की इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.