भले ही राहुल गांधी को भाजपाई पप्पू कहते हो। लेकिन इस अकेले पप्पू ने नरेंद्र मोदी सहित तमाम भाजपाइयों को पसीना ला दिया है। योगी आदित्यनाथ यूपी जलता छोड़कर और मोदी देश को राम के हवाले कर गली-गली धूल फांकने को विवश है। क्या यह पप्पू की बहुत बड़ी उपलब्धि नही है ?
कांग्रेस के पास खोने को कुछ नही है । जो कुछ भी खोएगी, वह भाजपा ही खोएगी। कांग्रेस जब तक 21 सीट जीतती है, तब तक वह कुछ नही खोएगी। यह तयशुदा है कि कांग्रेस इससे कहीं ज्यादा सीट जीतने वाली है। ऐसे में नुकसान तो भाजपा को ही उठाना पड़ेगा। पप्पू पर खूब कीचड़ उछालने के बाद भी परचम तो कांग्रेस का लहराना ही लाजिमी है।