अलविदा कमला दी

25 सालों की सुंदर दोस्ती का ये सफर यूँ अचानक थम गया। सच में हिला दिया आपने मुझको ही नहीं दुनिया जहांन में मौजूद मानवता और औरतों के हिमायतियों को। "ऐसे ही खुश रहना, गाती बजाती रहना, लिखती रहना मोहब्बत के तराने और खूब जोर से नारे लगाती रहना मोहब्बत जिन्दाबाद के!"

Update: 2021-09-25 07:38 GMT


दोस्तों "कमला का काफिला" सूना हो गया

------------------------

हाथ कांप रहे हैं तुम्हारे बारे में ये लिखते हुए हुज़ूर! मशहूर नारीवादी, लेखक, ट्रेनर, मानवीय मूल्यों की हिमायती "कमला भसीन" आज सुबह तड़के 3 बजे दुनिया जहान में फैले अपने काफिले को रोता बिलखता छोड़ गई। आज उसी वक्त बड़ा बुरा सा सपना देखा कि कमला दी तुमको कोई जबरदस्ती खींच रहा है। सुबह आभा दी को पूछा क्या खबर है आपकी? तो ये अंदर तक हिला देने वाली खबर मिली।

25 सालों की सुंदर दोस्ती का ये सफर यूँ अचानक थम गया। सच में हिला दिया आपने मुझको ही नहीं दुनिया जहांन में मौजूद मानवता और औरतों के हिमायतियों को। "ऐसे ही खुश रहना, गाती बजाती रहना, लिखती रहना मोहब्बत के तराने और खूब जोर से नारे लगाती रहना मोहब्बत जिन्दाबाद के!"

हुज़ूर तुमने यही आखरी बात मुझसे बोली थी कि "कुसुम बहुत कम उम्मीद है फिर भी मैं लडूंगी। मेरी मोहब्बत जिन्दाबाद!"

हाँ कमला दी तुम्हारी ही मोहब्बत जिन्दाबाद! जाओ अपनी प्रिय "रेड फरारी" में अपने आखरी सफर पर। तुम हमेशा जिंदा रहोगी अपने गीतों, कविताओं, कहानियों, किस्सों और नारों में और मेरे ही नहीं हर बंदे के दिल में हर उस बात में जो हम सबने तुमसे सीखी है प्रिय दोस्त!

अलविदा कमला दी!

Tags:    

Similar News