पुण्य प्रसून बाजपेयी ने कही बीजेपी को लेकर बड़ी बात, जानकर विपक्षियों के उड़ जायेंगे तोते?

Update: 2018-09-10 04:39 GMT

देश के जाने माने पत्रकार पूण्यप्रसून बाजपेयी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की असलियत का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि टारगेट एक ही है...सत्ता बनी रहे आज बीजेपी के आंतरिक चुनाव टाले गये...! कल देश के चुनाव भी टल सकते है..? आज सत्ता की मलाई को लेकर बँटा बीजेपी नेता/कार्यकर्ता ख़ामोश है. कल जाति/धर्म में बँटकर सत्ता सुकून पाने को लेकर देश ख़ामोश हो जाएगा. सोचिए जरुर. आगे आपकी मर्जी है. 


उन्होंने कहा कि हर 9 वें घंटे एक ट्विट. हर 12 वें दिन एक चुनावी रैली. हर 27 वें दिन विदेश यात्रा पर. हर 28 वें दिन एक नई योजना का एलान. हर भाषण में औसत 10वें वाक्य में ग़रीब शब्द.. कौन है ये शख़्स....?  कहॉं से आया है...?  किस देश का वासी है....? मिले तो जरुर बताये........!


बाजपेयी के इन शब्द बाणों ने यही रुकना मुनासिब नहीं समझा और कहा कि जब आग लगेगी तो बचेगा कोई नहीं.. मानवीयता छोड़ धर्म के दायरे में खड़े होकर सुकून ना पाले. कोई भी धर्म अमानवीय नहीं बनाता. पर सियासी ज़हर...कैसे हालात बना देता है. 



Tags:    

Similar News