सितम यूँ भी सनम खुद पर कभी ढाया नहीं करते...

पढ़िए एक गजल, जो आपके दिल को छू जाए

Update: 2021-07-26 03:46 GMT
सितम यूँ भी सनम खुद पर कभी ढाया नहीं करते...
  • whatsapp icon

सितम यूँ भी सनम खुद पर कभी ढाया नहीं करते

किसी के इश्क में खुद को कभी ज़ाया नहीं करते

वफ़ा की आरज़ू हो बस ज़रूरी क्या वफ़ा होना

किसी की याद में दिल को यूँ बहलाया नहीं करते

किसी की आस को लेकर भला कब तक जिए कोई

कि अपनी जिन्दगी में रंज फैलाया नहीं करते

हमें भी आपके जैसा मिलेगा फिर कभी कोई

हमें अब ख्वाब भी ऐसे कभी आया नहीं करते

बड़े नादान हो तुम 'सिंह' समझते ही नहीं इतना

किसी की आरज़ू में दिल को तरसाया नहीं करते

_______✍️गौरव सिंह तोमर

Tags:    

Similar News