ताले के सबसे नीचे क्यों होता है छोटा छेद, जानकर रह जायेंगे हैरान

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं क्यों होता है ताले के नीचे छोटा छेद

Update: 2022-12-23 12:00 GMT

ताला हमारे घर का सुरक्षा कवच होता है।जब हम घर से बाहर जा रहे होते हैं तो सबसे जरूरी काम जो हम कभी करना नहीं भूलते वो है घर के दरवाजे पर ताला लगाना. घर की सुरक्षा के लिए ताला बेहद जरूरी होता है. लेकिन क्या आपने कभी ताले का इस्तेमाल करते वक्त इस बात पर ध्यान दिया है कि ताले में चाबी लगाने वाले होल के साथ-साथ एक और छोटा सा होल दिया होता है. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है। आइए हम आपको बताते हैं।

ताले की सुरक्षा करता है

जैसे ताला हमारे घर की सुरक्षा का काम करता है, वैसे ही ताले पर बना ये छोटा छेद ताले की सुरक्षा का काम करता है. ताला अक्सर घर के बाहर टंगा रहता है, जिस कारण से कई बार ताले में पानी घुस जाता है. इससे ताले के अंदर जंग लगकर खराब होने के आसार रहते हैं. लेकिन ताले के नीचे बना ये छेद ताले को जंग लगने से बचाता है और सालों साल आपका ताला सुरक्षित रहता है।

पानी को निकालता है बाहर

ताले के नीचे इस छेद को बहुत सोच-समझ कर बनाया गया है. दरअसल, ताले में जब किसी भी कारणवश पानी भर जाता है, तो ताले के नीचे दिए इस छोटे छेद से वो पानी बाहर निकल जाता है. ऐसे में ताले के अंदर की मशीन में जंग नहीं लगता. अगर ताले के नीचे ये होल न दिया हो तो ताले में पानी भरने के बाद बाहर निकलने की जगह नहीं होगी और ताला खराब हो जाएगा।

 इसके अलावा, जब ताला बहुत साल पुराना होता है तो धीरे-धीरे काम करना बंद करता है. कई बार होता है कि चाबी सही से घूमती नहीं है. ऐसे मामले में आप उस छोटे छेद की मदद से ताले के अंदर ऑयलिंग कर सकते हैं. इससे ताला-चाबी सही से काम करते हैं।


Tags:    

Similar News