हरियाणा: रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके, 2.4 आंकी गई तीव्रता

कोरोना वायरस के संकट के बीच देश में थोड़े-थोड़े अंतराल में भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं

Update: 2020-06-27 16:31 GMT

कोरोना वायरस के संकट के बीच देश में थोड़े-थोड़े अंतराल में भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं. देश के कई हिस्सों में आ रहे भूकंप के कारण लोगों के मन में भी खौफ का माहौल बना हुआ है. अब एक बार फिर हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है. रात 9.11 बजे रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आने के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भी आ गए.

हरियाणा के रोहतक में बीते तीन दिन में तीसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. इससे पहले रोहतक और आस-पास के क्षेत्र में 26 जून को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही थी. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 किलोमीटर अंदर रहा था.

खबर में अपडेट जारी है...

Tags:    

Similar News