हरियाणा के जींद में नगर परिषद कर्मचारी को कथित तौर पर एक महिला कर्मी से 'गंदी बात' करना महंगा पड़ गया। गुस्साई महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि आरोप आरोपी कर्मचारी ने नगर परिषद में सम्पति पहचान पत्र की गलतियों को ठीक करने के लिए सर्वेक्षण एजेंसी के लिए काम करने वाली महिला कर्मचारी के समक्ष कथित तौर पर गलत मांग रखी थी।
सूत्रों के अनुसार नगर परिषद कर्मचारी ने जब मांग रखी, तो महिला ने उस समय तो कुछ नहीं कहा, लेकिन शुक्रवार को वह पति के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं और आरोपी कर्मचारी के केबिन में जाकर थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, बाद में आरोपी कर्मचारी ने महिला से माफी मांग ली। इसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया।