कोरोना संकट के बीच हरियाणा की खट्टर सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन, 10 से 17 मई तक रहेंगी पाबंदिया

इस बार महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा के नाम से कुछ देर में नई विस्तृत SOP जारी की जाएगी

Update: 2021-05-09 17:14 GMT

हरियाणा में लॉकडाउन एक हफ्ते यानि 10 मई से 17 मई तक बढ़ाया गया है. इस बार महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा के नाम से कुछ देर में नई विस्तृत SOP जारी की जाएगी. इस संबंध में हरियाणा के मत्री अनिल विज ने दी है.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है. एक दिन में 3,86,444 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,17,404 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.

Tags:    

Similar News