हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम : पाँचों निगमों में बीजेपी आगे, मतगणना जारी, पार्षदों पर निर्दलियों का दबदबा
हरियाणा के नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. इसमें पांच नगर निगमों में बीजेपी के पांचों प्रत्याशी आगेचल रहे है. पानीपत में अवनीत कौर आगे, हिसार में गौतम सरदाना आगे, यमुनानगर में मदन चौहान आगे, करनाल में रेणु बाला गुप्ता आगे, रोहतक में मनमोहन गोयल आगे है.
रोहतक
वार्ड 1 से निर्दलीय कृष्ण जीते, बीजेपी प्रत्याशी नीलम पांचाल की जमानत जब्त
वार्ड 2 से सुमन ने जीत दर्ज की
वार्ड 3 से तिलक राज विजयी
वार्ड 4 से धर्मेंद्र गुलिया जीते,
वार्ड-5 से निर्दलीय गीता ने जीत दर्ज की
वार्ड 6 से आजाद डाबला विजयी
वार्ड 7 से भाजपा के मनोज कुमार विजयी
हिसार-
1 से टीनू जैन जीते लगातार तीसरी बार पार्षद वन लगाई हैट्रिक अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी से 3278 वोटों से जीते।
वार्ड 2 से बीजेपी की कविता केडिया जीती, प्रत्याशी कविता केडिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता एजेंसी 124 वोटों से जीती।
वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय उम्मीदवार शालू दीवान ने भाजपा प्रत्याशी मंजू खटाना को 1494 मतों से हराया
वार्ड नंबर 5 से ज्योति महाजन ने करीब 6500 वोटों से जीत दर्ज की है।
यमुनानगर-
वार्ड नंबर 2 बीजेपी के परवीन उर्फ पीनी विजेता
वार्ड नंबर 3 से भाजपा की हरमीत कौर जीतीं
वार्ड 4 से निर्दलीय देवेंद्र कुमार जीते
वार्ड 7 से बीजेपी के राम आसरे ने जीत दर्ज की
वार्ड नंबर 8 से इनेलो-बसपा के विनोद ने जीत दर्ज की
वार्ड 10 से भाजपा के सुरेंद्र शर्मा विजयी
करनाल-
वार्ड-1 भाजपा के नवीन जीते
वार्ड-2
वार्ड-3
वार्ड-4
वार्ड-5
वार्ड-6 भाजपा की नीलम देवी
वार्ड-7- से निर्दलीय सुदर्शन
वार्ड-8 से बीजेपी की मेघा भंडारी
पानीपत –
वार्ड 1 से अनीता परुथी भाजपा जीतीं
2 से भाजपा के पवन कुमार जीते
वार्ड-3 से अंजली जीती
वार्ड नंबर 4 से रविंद्र नागपाल भाजपा जीते
वार्ड 5 से अनिल बजाज जीते
6 से भाजपा के रविंद्र
वार्ड 7 से अशोक भाटिया जीते
8 से भाजपा की चंचल रेवड़ी जीतीं
9 से भाजपा की मिनाक्षी नारंग जीती
10 से भाजपा के रविंद्र भाटिया जीते
11 से कोमल सैनी भाजपा जीती
12 से भाजपा के सतीश सैनी जीते
वार्ड 17 से प्रमोद जीते
21 से भाजपा के संजीव दहिया जीते
जाखल मंडी अपडेट
वार्ड 1 हरविंदर लला
वार्ड 2 बीरा रानी जिंदल
वार्ड 3 मोनिका गोयल
वार्ड 4 कीर्ती गोयल
वार्ड 5 सीमा रानी
वार्ड 6 गोविन्द राम
वार्ड 7 स्वाति रानी
वार्ड 8विक्रम बिक्की
वार्ड 9 विक्रम सैनी
वार्ड 10 विकास कामरा
वार्ड 11 चिंटू
वार्ड 12 नीटी बंसल को जाखल की जनता ने पहनाया ताज
पूंडरी नगरपालिका के सभी वार्डों के नतीजे आये, 13 वार्डों में 9 में महिलाएं जीती, सभी कैंडिडेट्स आज़ाद उम्मीदवार है.