नीट की परीक्षा में तनिष्का ने देश में टॉप कर रचा इतिहास

Update: 2022-09-08 10:04 GMT

महेन्द्रगढ़ जिले के गांव बाछोद की बेटी तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में देश में टॉप कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 720 अंक के पेपर में 715 अंक प्राप्त किए हैं। तनिष्का ने दसवीं तक की पढ़ाई नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन में की। इसके बाद 12 की पढ़ाई राजस्थान के कोटा शहर में रहकर की। तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। तनिष्का के माता-पिता यही गांव में रहते हैं तथा दोनों ही सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। महेन्दगढ़ के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनिष्का यादव ने वह कर दिखाया है जो आज तक क्षेत्र की किसी बेटी ने नहीं किया था।

तनिष्का ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है। तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकाल दी थी, लेकिन उन्होंने नीट की तैयारी दसवीं से ही शुरू कर दी थी। फोन पर हुई बातचीत में तनिष्का ने बताया कि अगर पूरी लगन व मेहनत से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है।

तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार यही गांव बाछोद के स्कूल में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं तनिष्का की मम्मी सरिता यादव सीहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं। तनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव व दादी रेशमी देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि उसके पूरे परिवार ताऊ रमेश कुमार अधीक्षक भिवानी बोर्ड व बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव निरीक्षक सीआरपीएफ सहित माता-पिता ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया

तथा इसके लिए मोटिवेट किया। नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी तथा वही डीडीपीएस स्कूल से बारहवीं की। तनिष्का ने 10वीं में 96.4 और प्लस टू में 98.6% नंबर प्राप्त किए हैं वही उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% प्राप्त किए थे। तनिष्का की इस उपलब्धि पर लोगों ने उसे व उसके परिवार को बधाई दी है और लोगों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags:    

Similar News