पति पत्नी का फैसला कराने के लिए ली रिश्वत, महिला SI रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
हरियाणा के रेवाड़ी पुलिस लाइन स्थित महिला थाने में विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एक महिला एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला एएसआई सुनीता देवी पति-पत्नी के विवाद के मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कराने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थी. विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस का अधिकारी मामले में बयान देने से बचता रहा. मिली जानकारी के अनुसार ढालियावास गांव के रहने वाले अभय सिंह का अपनी पत्नी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था
. आरोप है कि महिला एएसआई सुनीता देवी दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कराने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थी. अभय सिंह की ने महिला एएसआई द्वारा रिस्वत मांगे जाने की शिकायत हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो के गुरुग्राम कार्यालय में की. हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी से सब इंस्पेक्टर जयचंद और गुरुग्राम से को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेज दिया. अभय सिंह को एक योजनाबद्ध तरीके से पैसे लेकर एएसआई सुनीता के पास भेजा गया.
जैसे ही सुनीता ने रिश्वत की रकम ली विजिलेंस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. विजिलेंस टीम ने उसके हाथ धुलवाने के बाद केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद रेवाड़ी महिला थाने में हड़कंप की स्थिति मच गई. विजिलेंस के छापेमारी करते ही महिला थाने में खलबली मच गई. थाने में मौजूद कई पुलिसकर्मी छापेमारी की बात सुनते ही तुरंत वहां से निकल गईं
. फिलहाल मंगलवार देर रात तक विजिलेंस की टीम कार्यवाही में जुटी हुई थी. बता दें कि एक माह में पुलिस विभाग में विजिलेंस द्वारा की गई यह दूसरी कार्रवाई है. कुछ समय पहले जाटूसाना थाने से भी विजिलेंस की टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा था।