अफगानिस्तान के मदरसा में विस्फोट, 16 की मौत, कई घायल
तालिबान ने तब बताया था कि काबुल में सरकारी मंत्रालय की मस्जिद में उस समय विस्फोट हुआ, जब अधिकारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे.
उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोटक धमाका हुआ है. इस धमाके में करीब 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही 24 लोग इस हमले में घायल भी हुए हैं. अफगानिस्तान में इस तरह के धमाके आए दिन देखने को मिलते हैं. 2 महीने पहले काबुल में गृह मंत्रालय के पास बनी मस्जिद में जोरदार विस्फोट हुआ था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक उस विस्फोट में 16 लोगों की जान चली गई जबकि 25 लोग घायल हुए थे.
तालिबान ने तब बताया था कि काबुल में सरकारी मंत्रालय की मस्जिद में उस समय विस्फोट हुआ, जब अधिकारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे. अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, 'मस्जिद का इस्तेमाल आगंतुकों और कभी-कभी आंतरिक मंत्रालय के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है.' मंत्रालय परिसर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जो बेहद सुरक्षित इलाका है.