Coronavirus : अमेरिका में बीते 24 घंटे के अंदर 2502 मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक 60 हजार से ज्यादा मौत
दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 31 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस संकट का सामना इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हजार को पार कर गई है. साथ ही अबतक 1007 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 31 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार पार, अमेरिका में 1,045,624 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं.
2,502 #coronavirus deaths in the last 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
— ANI (@ANI) April 30, 2020
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी 10 लाख के आंकड़े को पर कर चुका है.
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3439 हुई. पिछले चौबीस घंटों में 125 नए मामले सामने आए. पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से 14 मरीज ठीक हुए. रिकवर्ड का आंकड़ा 1092 तक पहुंचा. पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है, अब तक 56 की मौत. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2291 हुई
आज हैदराबाद के गांधी अस्पताल से कोरोना से ठीक होकर 35 लोग अपने घर गए, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं, जो स्वास्थ्य होकर घर गए. इन 13 बच्चों में तेलंगाना के महबूबनगर जिले का वह 20 दिन का बच्चा भी शामिल है जो अभी 45 दिन का हो गया है, उसे पिता से संक्रमण हुआ था. तेलंगाना में अब तक 1016 कोरोना के संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 582 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 409 लोगों की छुट्टी हो चुकी है और 25 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.