बॉयफ्रेंड से मिली बेवफाई तो 27 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2022-09-04 08:43 GMT

बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. दोनों कई सालों से रिलेशन में थे. उनकी सगाई भी हो चुकी थी. जल्द ही वे शादी करने वाले थे. लेकिन शादी से पहले लड़की को खबर लग गई कि बॉयफ्रेंड का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. लड़की ने रंगे हाथ बॉयफ्रेंड को पकड़ भी लिया. जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी. 27 साल की इस लड़की का नाम नीना पचोल्के है. नीना अमेरिका के Wisconsin की रहने वाली थीं और पेशे से एक न्यूज एंकर थीं.

डेली मेल के मुताबिक, नीना पचोल्के और 38 साल के काएले करीब दो साल से साथ रह रहे थे. उन्होंने पिछले महीने ही 3 करोड़ रुपये खर्च कर एक घर खरीदा था. दोनों के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. लेकिन हालात उस दिन बिगड़ गए जब नीना ने अपने बेडरूम में दूसरी लड़की की अंडरवियर देख ली. उसे यकीन हो गया कि उसकी गैर मौजूदगी में काएले दूसरी लड़की को लेकर घर आया था.

इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इससे पहले काएले ने नीना से शादी करने से भी इनकार कर दिया था. इन बातों से नीना बेहद खफा थीं. आखिर में उन्होंने पिछले शनिवार को आत्महत्या कर ली. नीना के दोस्तों ने बताया कि वो काएले को बहुत प्यार करती थीं. ऐसे में जब उन्हें धोखा देने की बात चली तो वो अंदर से टूट गईं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया

. न्यूज एंकर नीना की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. एक दोस्त ने डेली मेल को बताया कि नीना के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी. ऐसी लड़की का आत्महत्या करना समझ से परे है. सच में वो अंदर से टूट गई थी. उसने कभी किसी को अपने दर्द के बारे में नहीं बताया

Tags:    

Similar News