Russia Ukraine war: मिलिट्री अकादमी पर मिसाइल हमले से दहला खारकीव, वीडियो में दिखा भयानक नजारा

खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी और पुलिस विभाग के हेडक्वॉर्टर पर भी हमला हुआ है.

Update: 2022-03-02 08:17 GMT

कीव की लड़ाई से पहले रूस यूक्रेन के दूसरे अहम शहर खारकीव (Kharkiv) को नष्ट करता दिख रहा है. यहां रूस का डबल अटैक हो रहा है. रूसी सेना की तरफ से यहां बमबारी पहले से जारी थी, लेकिन अब पैराट्रूपर्स को भी उतार दिया गया है, जिससे जंग भयानक रूप लेती जा रही है. खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी और पुलिस विभाग के हेडक्वॉर्टर पर भी हमला हुआ है.

कीव की न्यूज वेबसाइट Hromadske के मुताबिक, रूसी रॉकेट्स से खारकीव में स्थित मिलिट्री अकादमी को निशाना बनाया गया था, जिसकी वजह से लगी आग करीब 9 घंटे तक नहीं बुझाई जा सकी. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार Anton Gerashchenko ने दावा किया है कि खारकीव में रूसी मिसाइलों ने क्षेत्रीय पुलिस डिपार्टमेंट के दफ्तर पर हमला किया है.

जारी वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और उसमें भी आग लगी है. इसके अलावा रूस के पैराट्रूपर्स को भी खारकीव में उतारा गया है. इसकी वजह से खारकीव की सड़कों पर अब आमने-सामने की लड़ाई हो रही है. खारकीव में एक स्थानीय हॉस्पिटल को भी रूसी जवानों ने निशाना बनाया था.

रूसी सेना की हवाई टुकड़ी खारकीव में लैंड

यूक्रेनी सेना ने बताया है कि रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव (Kharkiv) में लैंड हुई हैं और उन्होंने एक अस्पताल पर हमला किया है. फिलहाल लड़ाई जारी है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.

Kherson में बंदरगाह और रेलवे स्टेशन पर कब्जा

रूसी सैनिकों ने खेरसॉन (Kherson ) में बंदरगाह और रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ हीकीव-खारकीव में बमबारी तेज कर दी है. सीएनएन के अनुसार, रूसी सैन्य वाहन भारी गोलाबारी के बाद खेरसॉन में दाखिल हुए और शहर के कई प्रमुख जगहों पर कब्जा कर लिया.

NATO देशों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: बाइडेन

जो बाइडने ने कहा कि तानाशाहों को हमेशा कीमत चुकानी पड़ती है और अब तानाशाह को उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और हमारे सहयोगी हमारी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे.

Tags:    

Similar News