कम्युनिस्ट पार्टी के इस कदम के बाद शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने का रास्ता हुआ साफ़

Update: 2022-09-25 15:48 GMT

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली अहम राजनीतिक बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों का चुनाव कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी बीजिंग में होने वाली इस बैठक में मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल मिलने की उम्मीद है.

हर पांच साल पर होने वाली इस बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी की नीति निर्धारक संस्था 'पोलित ब्यूरो' का भी पुनर्गठन किया जाएगा. 25 सदस्यों वाली इस समिति में कई नए सदस्यों के शामिल किए जाने की उम्मीद है.

सरकारी टीवी चाइना सेंट्रल टीवी के अनुसार, "पूरे देश की हर चुनाव इकाई ने पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की और पार्टी के 20वें सम्मेलन के लिए कुल 2,296 प्रतिनिधियों का चुनाव किया."

सीसीटीवी ने बताया कि शी जिनपिंग की राजनीतिक विचारधारा और पार्टी संविधान का पालन करना होगा.

Tags:    

Similar News