अभी-अभी : टला बड़ा हादसा! एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे, तीन कर्मचारी सस्पेंड
इस मामले में तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
अभी-अभी एक बड़ा विमान हादसा टल गया। शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस का एक विमान बीच हवा में टकराने के बिल्कुल करीब आ गया, लेकिन पायलटों की सतर्कता के चलते आपदा टल गई। इस मामले में तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
द सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (CAAN) के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के मुताबिक, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने "लापरवाही" के लिए हवाई यातायात नियंत्रक विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार की सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एयर इंडिया के विमान में लगभग टक्कर होने से बच गई।
निरौला ने कहा कि एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। प्रवक्ता ने कहा कि राडार पर यह दिखाने के बाद कि दोनों विमान निकटता में थे, नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे उतर गया और इस तरह एक बड़ा विमान हादसा बच गया।