अमेरिका में विमान सेवा ठप, 1000 से ज्यादा उड़ानें लेट, जानिए- पूरा मामला
अमेरिका में विमान सेवा ठप हो गई है, सभी विमानों को रोक दिया गया है.
अमेरिका में विमान सेवा ठप हो गई है, सभी विमानों को रोक दिया गया है. फे़डरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक वो गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. ये वो प्रणाली है जो पायलट उसके रूट पर किसी ख़तरे की आशंका पर अलर्ट भेजता है. एफ़एए ने कहा, "पूरे देश के एयरस्पेस के ऑपरेशन पर असर पड़ा है."
FAA के सर्वर में खराबी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्टम को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. यूनाइटेड स्टेट्स नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) सिस्टम फेल हो गया है. पायलटों को उड़ान की स्थिति से संबंधित परिस्थितियों के बारे में सूचित किया गया है. बता दें कि किसी भी विमान के उड़ान भरने से पहले इसकी जरूरत होती है. एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार, सुबह 10.45 मिनट पर FAA के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आई, जिसकी वजह से उड़ानों पर असर पड़ा.