अमेरिका रूस का सबसे बड़ा दुश्मन

रूसी राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने आखिरकार अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन करार दे दिया है

Update: 2022-08-02 11:55 GMT

रूसी राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने आखिरकार अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन करार दे दिया है। रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि रूसी फौज हर तरह के सैनिक कार्रवाई का जवाब देने को तैयार है। सोवियत संघ टूटने के बाद यह पहली बार है जब रूस ने खुलकर अमेरिको को अपना दुश्मन करार दिया है। हालांकि अमेरिका भी रूस् को अपना नंबर वन प्रतिद्वंद्वी मानता रहा है।

राष्ट्रपति पुतिन ने नेवी डे के मौके पर आयोजित एक समारोह में यह बयान दिया है। ब्लादमीर पुतिन ने अमेरिका को समुद्र पर शासन करने की अमेरिक कोशिश को भी रूस् को लिए खतरा करार दिया है। रूस के अमेरिका से नाराजगी का आलम यह है कि रूसी राष्ट्रपति इससे अमेरिका को उसकी स्वतंत्रता दिवस पर मुबारकबाद देने से मना कर चुके हैं। अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस चार जुलाई को मनाया जाता है, इस अवसर पुतिन ने अमेरिका को बधाई नहीं दी थी और बिल्कुल मना कर दिया था।

Tags:    

Similar News