अमेरिका (America) में करोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के दौरान भी अरबपतियों (Billionaire) ने जबरदस्त पैसा बनाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अरबपतियों ने महामारी के दौरान मध्य मार्च से लेकर मध्य मई के बीच करीब 434 बिलियन डॉलर यानी करीब 32 लाख करोड़ रुपए बना लिए. अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति में इस दौरान 32 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अरबपतियों में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वालों में अमेजन के जेफ बेजोस और फेसबुक के मार्क जकरबर्ग का नाम शामिल है. आंकड़े के मुताबिक जेफ बेजोस ने इस दौरान अपनी संपत्ति में 34.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 2 लाख 62 हजार करोड़ का इजाफा कर लिया.
इसी तरह से महामारी के दौरान फेसबुक के मार्क जकरबर्ग 25 बिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपए बना लिए. इस रिपोर्ट को अमेरिका की अमेरिकन फॉर टैक्स फेयरनेस एंड द इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज प्रोग्राम फॉर इनइक्वैलिटी ने तैयार किया है.