अफगानिस्तान में कुरान पढ़ रहे लोगों पर आतंकी हमला, धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियान ने इस हमले की जानकारी दी है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) एक बार फिर से बम धमाके से दहल गया है. गजनी (Ghazni) प्रांत के गेलन जिले में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियान ने इस हमले की जानकारी दी है. तारिक एरियान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे विस्फोटक से भरी कार गजनी प्रांत के गेलन जिले के एक घर में घुस गई. यहां लोग कुरान पढ़ रहे थे.
उन्होंने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से हमारे 15 नागरिक शहीद हुए हैं और 20 लोग घायल हुए हैं. जल्द ही इसे लेकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.' इससे पहले सुबह नौ बजे एक घर में भी विस्फोटक से भरा वाहन घुस गया. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं.