चीन से 300 गुना छोटा है देश, लेकिन कोरोना से मौतों में चीन से आगे निकला?
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है जिससे अभी तक दुनिया में एक लाख, दस हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है जिससे अभी तक दुनिया में एक लाख, दस हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं. जिस चीन से कोरोना वायरस का कहर शुरू हु़आ, वहां जितनी मौतें हुईं, उससे ज्यादा मौतें चीन से करीब 300 गुना छोटे देश में हो चुकी हैं.
यूरोपीय देश बेल्जियम में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 56 मिनट तक 3600 मौतें हो गई हैं जबकि जिस चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ, वहां 3341 मौतें हुई हैं.
बेल्जियम का क्षेत्रफल 30,689 वर्ग किलोमीटर है जबकि चीन का क्षेत्रफल 95,96,961 वर्ग किलोमीटर है. बेल्जियम, चीन से क्षेत्रफल के मामले में 312 गुना छोटा है. बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन का मुख्यालय भी है.
वहीं आबादी के मामले में भी चीन के मुकाबले बेल्जियम की आबादी बहुत कम है. बेल्जियम में 2019 की जनगणना के अनुसार, करीब एक करोड़ 15 लाख की आबादी है तो वहीं चीन की आबादी 2018 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार एक अरब, ब्यालीस करोड़ से ज्यादा है.
बता दें बेल्जियम में मौतों का आंकड़ा चीन से ज्यादा होने के बाद अब 7 ऐसे देश हो गए हैं, जहां चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 22,115 मौत हुई हैं। उसके बाद इटली, स्पेन, फ्रांस, यूके, ईरान और बेल्जियम हैं.
(सभी आंकड़ें https://www.worldometers.info/coronavirus/? की वेबसाइट से भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर लिए गए हैं)