Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 1883 मरीजों ने तोड़ा दम, अब मौत का आंकड़ा 64 हजार पार

दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 33 लाख के ऊपर जा चुका है?

Update: 2020-05-02 03:06 GMT

कोरोनावायरस महामारी का सामना इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक 35365 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. 1152 मरीज अबतक दम तोड़ चुके हैं. 9064 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

वहीं, दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 33 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 1883 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.



लंदन: यूके में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 27 हजार के पार चला गया है. यूके में कोरोना वायरस की वजह से कुल 27,510 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें 739 नई मौतें शामिल हैं.

वहीं महाराष्ट्र में आज 1008 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 11506 हो गई है: 

Tags:    

Similar News