रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देश कर रहे ड्रोन का ज्यादा इस्तेमाल
यूक्रेन के युद्ध में हजारों ड्रोन दुश्मन की ठिकानों का पता लगाने, मिजाइन दागने और फायर करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
यूक्रेन के युद्ध में हजारों ड्रोन दुश्मन की ठिकानों का पता लगाने, मिजाइन दागने और फायर करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। दोनों पक्ष खास मकसद से बनाए गए सैनिक ड्रोन और बड़े पैमाने पर बिक्री होने वाले कमर्शियल ड्रोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
यूक्रेन का अहम सैनिक ड्रोन टीबीटू है। यह एक छोटे जहाज के साइज का है, इसमें कैमरे लगे हुए हैं और इसे लेजर गाइडेड बम से लैस किया जा सकता है। रूस के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि युद्ध की शुरुआत में से 50 से भी कम ड्रोन के साथ किया था। वह बताते हैं कि रूस छोटा और बुनियादी मॉडल ओरलान-10 इस्तेमाल कर रहा है। रूस ने ऐसे कुछ हजार ड्रोन के साथ युद्ध शुरू किया था मगर युद्ध के खातमे तक शायद कुछ सौ ही बाकी रहे जाएं। इन ड्रोन्स में कैमरे भी हैं और इन्हें बम से भी लैस किया जा सकता है।