जापान में भूकंप से चार की मौत, पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा, सामने आईं तबाही की तस्वीरें

उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया..!!

Update: 2022-03-17 04:24 GMT

उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार भूकंप से एक बुलेट ट्रेन भी पटरी से उतर गई है.

उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार भूकंप से एक बुलेट ट्रेन भी पटरी से उतर गई है.


जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है जहां इससे पहले भी कुछ वर्ष पहले नौ तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था और जिसके कारण आई सुनामी से पूरा जापान को बहुत नुकसान हुआ था.


जापान के दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी क्षेत्र में आए भीषण भूकंप में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी.


टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. वहीं, भूकंप से जानमाल को हुए नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें इससे पहले जापान में इस साल जनवरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Tags:    

Similar News