काबुल हवाईअड्डे के एंट्री गेट के पास हुई फायरिंग,लोगों में दहशत का माहौल
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। काबुल एयरपोर्ट के पास दो दिन पहले ही आत्मघाती हुआ था.वही,आज एक बार फिर शनिवार को काबुल हवाईअड्डे के एंट्री गेट के पास फायरिंग की खबर सामने आई है।
काबुल एयरपोर्ट के पास कई राउंड की फायरिंग के बाद लोगों में दहशत का महौल है। हवाई अड्डे के आसपास आंसू गैस के गोले उठते दिख रहे हैं। फायरिंग के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.किसी भी नागरिक की हताहत होने की खबर नहीं है.
अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर एक दिन पहले ही आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं, क्योंकि वहां ISIS फिर से हमला कर सकता है। अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट और नॉर्थ गेट का खास तौर से जिक्र किया गया है।