अफगान मीडिया केंद्र के प्रमुख की तालिबान ने की हत्या, नमाज के दौरान हमलावरों ने मारी गोली
तालिबान ने पहले ही कह दिया था वह अब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाएगा.
तालिबान (Taliban) ने शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये हत्या हाल के महीनों में पत्रकारों और अधिकार कार्यकर्ताओं पर हमलों का ताजा मामला है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि समूह के लड़ाकों ने दावा खान मिनापाल (Dawa Khan Menapal) की हत्या कर डाली, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार के प्रेस अभियान चलाते थे. तालिबान ने पहले ही कह दिया था वह अब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाएगा.
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा, मिनापाल मुजाहिद्दीन के एक विशेष हमले में मारा गया और उसे उसके कामों की सजा दी गई है. मुजाहिद ने इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की. अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. वहीं, हाल के समय में नागरिकों के खिलाफ किए गए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने ली है. हालांकि, अफगानिस्तान की सरकार देश में होने वाले हमलों के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराती रही है. विदेशी बलों की वापसी के बाद से ही तालिबान ने देशभर में हमले तेज कर दिए हैं.
अशरफ गनी के प्रवक्ता भी रह चुके थे मिनापाल
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्तेनकजई (Mirwais Stanikzai) ने बताया कि शुक्रवार को जुमे के नमाज के दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक दावा खान मिनापाल पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी. स्तेनकजई ने कहा कि दुर्भाग्य से आतंकियों ने एक कायरतापूर्ण कार्य करते हुए एक बार फिर एक देशभक्त को शहीद कर दिया है. मिनापाल ने इससे पहले अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया. अफगानिस्तान के मीडिया हाउस टोलो न्यूज उस कार की तस्वीर जारी की है, जिसमें मिनापाल हमले के समय मौजूद थे.
हवाई हमलों के जवाब में वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बना रहा तालिबान
दावा खान मिनापाल अफगान सरकार के प्रबल समर्थक और तालिबान और उनकी नीतियों के विरोधी थे. पूर्व पत्रकार और वित्त मंत्रालय के मीडिया प्रमुख हेकमत रावन की भी दो महीने पहले कंधार शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. कहा जाता है कि रावन मिनापाल के करीबी सहयोगियों में से एक थे. दरअसल, तालिबान ने ऐलान कर दिया है कि वह अमेरिकी और अफगानी हवाई हमलों के जवाब में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाएगा. इससे पहले तालिबान ने अफगान के रक्षा मंत्री के घर के बाहर ब्लास्ट किया था. हाल के दिनों में तालिबान ने देश के प्रमुख शहरों पर पकड़ बनाई है.